जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ समय पर दें

- एसडीएम ने बरडीहा प्रखंड का किया निरीक्षण, समन्वय और पारदर्शिता पर दिया जोर

By Akarsh Aniket | August 2, 2025 8:56 PM
an image

– एसडीएम ने बरडीहा प्रखंड का किया निरीक्षण, समन्वय और पारदर्शिता पर दिया जोर प्रतिनिधि, गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने शनिवार को बरडीहा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्य संस्कृति, कर्मियों की उपस्थिति, नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता और विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने अंचल कार्यालय में लंबित भूमि विवादों की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली.एसडीएम ने आम नागरिकों और लाभुकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ समय पर सुनिश्चित किया जाये तथा समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाये. बीडीओ के खिलाफ असहयोग की शिकायत की निरीक्षण के उपरांत एसडीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों, विशेष रूप से उप प्रमुख सकेंद्र पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से संवाद किया. इस दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों और आरटीआई कार्यकर्ताओं ने बीडीओ राकेश सहाय के विरुद्ध असहयोग, पारदर्शिता की कमी और जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार न करने की शिकायत की. शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कई योजनाएं बिना जनप्रतिनिधियों की जानकारी के संचालित की जा रही हैं, जिससे विकास कार्यों में समन्वय की कमी सामने आ रही है. इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों को आगामी सोमवार को एसडीएम कार्यालय में आमंत्रित किया है, ताकि समन्वय और कार्यशैली से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की जा सके. उन्होंने बीडीओ और अन्य कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित सर्वोपरि होना चाहिये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version