प्रतिनिधि गढ़वा गढ़वा जिले के नये सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद सदर अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी ओपीडी में मरीज को इलाज किया. उन्होंने स्पष्ट रूप से अपनी प्राथमिकताओं व योजनाओं को साझा किया. कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में सीमित संसाधनों के बावजूद टीम वर्क तथा जिम्मेदारी के साथ काम कर बेहतर परिणाम लाया जा सकता है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को प्राथमिकता दी जायेगी. जो व्यक्ति अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र में नहीं आ सकते हैं उन्हें घर तक जाकर इलाज किया जायेगा. वे स्वयं भी सदर अस्पताल में ड्यूटी के समय के बाद ओपीडी या इमरजेंसी में ड्यूटी करेंगे ताकि मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सहायता मिल सके. उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड राज्य में चिकित्सकों की भारी कमी है, लेकिन गढ़वा में सबसे ज्यादा कमी है. लेकिन इसके बावजूद प्रयास रहेगा कि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो. नये सिविल सर्जन का किया स्वागत गढ़वा . नये सिविल सर्जन जेएफ केनेडी के पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि नये सिविल सर्जन के आने से जिले में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ होगी और जिलेवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. मौके पर उमेश कश्यप, संतोष दूबे, राकेश शंकर गुप्ता, टिंकू गुप्ता, विशाल गुप्ता, छोटन सोनी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें