नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

By SANJAY | May 28, 2025 9:22 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा के नव पदस्थापित उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की. पदस्थापना के बाद अपनी पहली बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने सभी अधिकारियों से उनके विभागों की प्रगति रिपोर्ट मांगकर योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता एवं गति बनाये रखने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि योजनाओं का लाभ आमजन तक शीघ्र पहुंच सके. इसके अतिरिक्त उन्होंने विकासात्मक योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा, जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने, समयबद्ध परियोजना का निष्पादन, ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं की सुलभता सुनिश्चित करने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जलापूर्ति पर विशेष ध्यान देने संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिये. उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों से जवाबदेह बनकर कार्य करने की बात कही.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version