पीएमश्री मध्य विद्यालय अरंगी में भी फर्जी क्रय समिति बनाकर उपस्कर का क्रय किये जाने से प्रबंधन समिति में आक्रोश व्याप्त है. इस मामले में अध्यक्ष जयकुमार पासवान, उपाध्यक्ष संगीता देवी, सुनील प्रजापति, अमित ठाकुर, राजू बैठा, उपमुखिया प्रमोद चौधरी, ऋतिक कुमार, उपेंद्र मेहता ने बताया पीएमश्री मध्य विद्यालय अरंगी में कुछ दिन पूर्व केंद्र सरकार ने उपस्कर क्रम करने के लिए लगभग 13.46 लाख रुपये आवंटित किया था.
दो विद्यालय में गड़बड़ी की हुई शिकायत : इस संबंध में पूर्व उपप्रमुख सह आजसू पार्टी जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि प्रखंड में पीएम श्री मध्य विद्यालय अरंगी तथा पीएम श्री स्तरोन्नत उच्च विद्यालय भलुही है. दोनों विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने लगभग दोनों विद्यालय में 27 लाख रु आवंटित किया था. उक्त राशि से विद्यालय में भिन्न तरह की उपस्कर खरीदने थे. परंतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा जिला शिक्षा कार्यालय की मिलीभगत से फर्जी क्रय समिति बनाकर उस पैसा का बंदरबाट कर लिया गया. जबकि विद्यालय में क्रय समिति बनाकर नमूना देखते हुए क्रय करना था. जो विद्यालय में नहीं किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है