स्टॉक में गड़बड़ी, दर सूची गायब, कई दुकानों पर लाइसेंस में अनियमितता प्रतिनिधि, गढ़वा किसानों को समय पर खाद एवं उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित एक दर्जन से अधिक खाद-उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आईं. निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कृत्रिम संकट या कालाबाजारी न हो रही हो. कुछ दुकानों में निर्धारित मूल्य से 50 से 100 रुपये अधिक वसूली की पुष्टि खुद दुकानदारों ने भी की. इस पर एसडीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि आगे से यदि अधिक मूल्य पर खाद-उर्वरक की बिक्री हुई तो आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने पाया कि कई दुकानों में दर सूची का प्रदर्शन नहीं किया गया है. उन्होंने तत्काल निर्देश दिया कि सभी विक्रेता अपडेटेड रेट लिस्ट प्रमुखता से दुकानों के बाहर चिपकाएं, ताकि उपभोक्ताओं को सही जानकारी मिल सके. कई दुकानों में लाइसेंस की वैधता और अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई, जिसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को अनुशंसा कर उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. स्टॉक छुपाने की शिकायत निरीक्षण के दौरान कई किसानों से बातचीत भी की गई. किसानों ने शिकायत की कि कई दुकानदार स्टॉक नहीं होने का बहाना बनाते हैं, जबकि गोदामों में पर्याप्त खाद-उर्वरक मौजूद रहता है. इस पर एसडीएम ने कृषि अधिकारियों को खाद वितरण की मॉनिटरिंग और अधिक पारदर्शी तरीके से करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें