गढ़वा में बारिश बनी मुसीबत, कई वार्डों में जल जमाव से जनजीवन प्रभावित

दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में जल जमाव की समस्या गहरा गयी है

By DEEPAK | July 15, 2025 10:09 PM
feature

प्रतिनिधि गढ़वा

दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में जल जमाव की समस्या गहरा गयी है, जिससे आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल बरसात के मौसम में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है. पिछले एक दशक से अधिक समय से नगरवासी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं हो सका है. सोमवार की रात से लेकर मंगलवार तक लगातार बारिश के बाद गढ़वा सदर अस्पताल परिसर तालाब का शक्ल अख्तियार कर लिया है. पुराने अस्पताल भवन के बाहर मंगलवार को घुटनों तक पानी भरा हुआ था. जिससे अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी तरह वार्ड संख्या 11 स्थित चिनिया रोड के डॉ पीडी तिवारी वाली गली में पानी जमा होने से स्कूली बच्चों और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी अजय सागर ने बताया कि सड़क तो पीसीसी बनी है, पर जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश का पानी जमा हो रहा है. इसी वार्ड में बाबा सोमनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते की स्थिति भी गंभीर है. सावन के पावन महीने में मंदिर जाने वाला मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है. जिससे मंदिर जानेवाले श्रद्धालुओं को कीचड़ में उतरकर मंदिर जाना पड़ रहा है. वहीं वार्ड संख्या 13 में डब्लू चौबे के घर के पास सड़क पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. जिससे एक बड़ी आबादी को आवागमन यहां तक की लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. नगर परिषद की उदासीनता से जनता में आक्रोश है और स्थायी समाधान की मांग उठ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version