प्रतिनिधि गढ़वा
दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में जल जमाव की समस्या गहरा गयी है, जिससे आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल बरसात के मौसम में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है. पिछले एक दशक से अधिक समय से नगरवासी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं हो सका है. सोमवार की रात से लेकर मंगलवार तक लगातार बारिश के बाद गढ़वा सदर अस्पताल परिसर तालाब का शक्ल अख्तियार कर लिया है. पुराने अस्पताल भवन के बाहर मंगलवार को घुटनों तक पानी भरा हुआ था. जिससे अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी तरह वार्ड संख्या 11 स्थित चिनिया रोड के डॉ पीडी तिवारी वाली गली में पानी जमा होने से स्कूली बच्चों और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी अजय सागर ने बताया कि सड़क तो पीसीसी बनी है, पर जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश का पानी जमा हो रहा है. इसी वार्ड में बाबा सोमनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते की स्थिति भी गंभीर है. सावन के पावन महीने में मंदिर जाने वाला मार्ग तालाब में तब्दील हो गया है. जिससे मंदिर जानेवाले श्रद्धालुओं को कीचड़ में उतरकर मंदिर जाना पड़ रहा है. वहीं वार्ड संख्या 13 में डब्लू चौबे के घर के पास सड़क पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. जिससे एक बड़ी आबादी को आवागमन यहां तक की लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. नगर परिषद की उदासीनता से जनता में आक्रोश है और स्थायी समाधान की मांग उठ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है