राजीव गांधी ने कंप्यूटर व आइटी को गांव-गांव पहुंचाया

राजीव गांधी ने कंप्यूटर व आइटी को गांव-गांव पहुंचाया

By SANJAY | May 21, 2025 9:54 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा जिला कांग्रेस कार्यकाल में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. गढ़वा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत को कंप्यूटर और आईटी को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य किया था. साथ ही 18 वर्ष में युवाओं को मताधिकार के प्रयोग का अधिकार, पंचायती राज को संवैधानिक ताकत और शिक्षा और विज्ञान को नयी दिशा देने का काम किया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने सिर्फ भारत का नेतृत्व ही नहीं किया, बल्कि भारत को भविष्य के लिए तैयार भी किया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि देश के लिए शहीद होनेवाले राजीव गांधी जैसे नेताओं को देश हमेशा याद करेगा. वरिष्ठ नेता अलख निरंजन चौबे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सूचना क्रांति के जनक थे. पंचायती राज व्यवस्था को चरितार्थ कर देश को सशक्त बनाने में राजीव गांधी की अहम भूमिका थी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version