Watch Video: गढ़वा के रंका मोड़ पर धू-धू कर जला रामनवमी का रथ

Ram Navami Rath Burnt in Garhwa: झारखंड के गढ़वा जिले में रामनवमी जुलूस में एक रथ जलकर खाक हो गया. अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से आग को नियंत्रित नहीं किया जा सका. लोगों ने इतने बड़े आयोजन में प्रशासन और अखाड़ों की तरफ से इसकी कोई व्यवस्था नहीं किये जाने की आलोचना की है.

By Mithilesh Jha | April 7, 2025 8:57 AM
an image

Ram Navami Rath Burnt in Garhwa| गढ़वा, जितेंद्र कुमार : गढ़वा जिले में रामनवमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. अखाड़ों की ओर से भव्य जुलूस निकाले गये. इसके लिए बाकायदा रथ बाये गये थे. रामनवमी के त्योहार के बीच खलल उस वक्त पड़ गयी, जब शहर के रंका मोड़ पर एक रथ में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन अग्निशमन वाहन नहीं होने की वजह से आग को नियंत्रित नहीं किया जा सका. वहां मौजूद लोगों ने गमछा और हाथ से आग बुझा रहे थे, लेकिन कई लोगों के गमछे में भी आग लग गयी. इसके बाद लोग बेबस होकर रथ को जलता देखते रहे. देखते ही देखते रथ जलकर खाक हो गया. अच्छी बात यह रही कि आग से सिर्फ रथ को नुकसान पहुंचा. किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आयी. यह रथ जय भारत संघ टंडवा का था. इतने बड़े आयोजन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी के नहीं होने पर लोगों ने प्रशासन की आलोचना की है. कहा कि अगर अग्निशमन की व्यवस्था होती, तो रथ को जलने से बचाया जा सकता था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version