गत 68 वर्ष से रंका उप डाकघर किराये के भवन में

गत 68 वर्ष से रंका उप डाकघर किराये के भवन में

By SANJAY | April 8, 2025 9:14 PM
an image

रंका. भारत सरकार के डाक विभाग के उपेक्षा पूर्ण रवैये के कारण रंका उप डाकघर 68 वर्ष से किराये के मकान में चल रहा है. जबकि इस उप डाकघर की अपनी भूमि उपलब्ध है. रंका स्टेट के राजा गिरिवर नारायण प्रसाद सिंह ने उप डाकघर के लिए वर्ष 1957 में 17 डिसमिल भूमि दान में दी थी. तब उप डाकघर भी संचालित था. इस पट्टा के मुताबिक भूमि की रसीद भी कटती है. यह भूमि सोनार मुहल्ला स्थित पुराना अस्पताल के पास स्थित है. लेकिन डाक विभाग ने इसका कोई उपयोग नहीं किया. इस कारण यह भूमि अभी भी खाली है. इधर इस भूमि पर स्थानीय ग्रामीणों ने धीरे-धीरे अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. लोग यहां अपने निजी वाहन खड़े करते हैं. प्रति माह 3600 रु है किराया : रंका के उप डाकपाल कैलाश दुबे ने बताया कि यह उप डाकघर किराये के मकान में संचालित है. प्रति माह 3600 रुपये मकान का किराया दिया जाता है. उन्होंने कहा कि उप डाकघर की अपनी जमीन उपलब्ध है. कितने बार विभाग को पत्र भेजकर उप डाकघर का अपना भवन बनाने की मांग की गयी है. लेकिन विभाग इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इधर इस संबंध में आरटीआइ कार्यकर्ता यैवंत चौधरी ने कहा कि 68 साल से रंका उप डाकघर को मिली 17 डिसमिल जमीन खाली पड़ी हुई है. लोग धीरे-धीरे उसपर अतिक्रमण करते जा रहे हैं. यदि उक्त भूमि पर डाकघर विभाग अपना भवन नहीं बनाता है, तो स्थानीय लोग उसपर धीरे-धीरे कब्जा कर लेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version