70 किलो के बदले मिला 54 किलो अनाज

70 किलो के बदले मिला 54 किलो अनाज

By SANJAY | June 15, 2025 9:00 PM
an image

गढ़वा.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को कांडी प्रखंड के क्षेत्र भ्रमण के दौरान यहां सरकोनी पंचायत के सेमौरा गांव के पीडीएस डीलर सुनील कुमार गुप्ता की जन वितरण दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जून और जुलाई माह के लिए आये राशन के वितरण के बारे में डीलर व लाभुकों से भी जानकारी ली. ज्यादातर लाभुकों ने बताया कि उन्हें हर माह समय से राशन मिल जाता है. हालांकि ग्रामीणों से संवाद के क्रम में एक लाभुक मंगरी देवी, पत्नी स्वर्गीय दुखीराम जो कि सतबहिनी डेमा की रहने वाली हैं, ने बताया कि उन्हें चार सदस्यों के लिए निर्धारित 20 किलो के बजाय 18 किलो राशन ही दिया जाता है. इसी प्रकार राजन कुमार सिंह तथा अनिल राम ने बताया कि वे अंत्योदय के लाभुक हैं उन्हें 35 किलो राशन प्रतिमाह मिलना चाहिए. इस तरह दो माह के लिए उनको 70 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए था. जबकि उन्हें छह किलो कम अर्थात 64 किलो राशन दिया गया है. इस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्ति करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया तथा संबंधित पीडीएस डीलर से कहा कि अंत्योदय के लाभुक समाज के अंतिम व्यक्ति हैं. इनके लिए छह किलो राशन की कटौती मायने रखती है. इसलिए इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में दंडात्मक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भी रिपोर्ट करेंगे. उन्होंने अगस्त माह का राशन वितरण ससमय करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version