श्री बंशीधर नगर. भाकपा माले अनुमंडल कमेटी के तत्वावधान में कचहरी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय धरना बुधवार को समाप्त हो गया. धरना समाप्त होने के बाद माले नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम लिखें 10 सूत्री मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. नेताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी से उक्त मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया. धरना को संबोधित करते हुेए भाकपा माले के जिला सचिव कालीचरण मेहता ने कहा कि भाकपा माले गरीब, मजदूर व किसान की समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन करता रहा है. पूरे जिले में भूमि की समस्या व्याप्त है.आदिवासियों की भूमि दबंगो द्वारा हड़पी जा रही है. भूमि समस्याओं के निदान के प्रति प्रशासन गंभीर नही है. उन्होंने कहा कि भूमि समस्याओं के निदान के लिए पार्टी संघर्षरत रहेगी. जिला कमेटी सदस्य अख्तर अंसारी, कामेश्वर सिंह, सुनीता देवी, लखपतिया देवी, शांति देवी, सरिता देवी व गिरधारी सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र उरांव ने किया. उपस्थित लोग : धरना में अनुमंडल कमेटी के सचिव कामेश्वर विश्वकर्मा, त्रिभुवन सिंह, रामचंद्र उरांव, राजेंद्र राम, मुंद्रिका ठाकुर, राजू विश्वकर्मा, गणेश बैठा व गिरधारी सिंह सहित बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित थे. पार्टी की विभिन्न मांग अनुमंडल पदाधिकारी को दिये गये मांग पत्र में कहा गया है कि केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी लगातार माले नेताओं व कार्यकर्ताओं को परेशान कर झूठे केस में जेल भेज रहे हैं. आदिवासियों के हक में आवाज उठाने वाले कामरेड दिलीप गुप्ता पर फर्जी मुकदमा कर जेल भेज दिया गया. इसकी उच्च स्तरीय जांच कर मुकदमा हटाने तथा षड्यंत्र करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने, श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के सभी अंचलों में कैंप लगाकर दलित ,आदिवासी, पिछड़ी जाति के गरीब गुरबों के दखल कब्जे की जमीन को ऑनलाइन करने, सभी 18 से 49 वर्ष की महिलाओं को मैया सम्मान योजना के तहत अविलंब सम्मान राशि का भुगतान करने, केतार प्रखंड के खोनहर के आदिवासियों की खतियानी जमीन लूटने वाले दबंगो पर कानूनी कार्रवाई करने एवं आदिवासियों पर किये गये फर्जी मुकदमा वापस लेने, चौबे मझिगाव में बेलन रजवार की खतियानी भूमि से बेदखल करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए आदिवासियों की जमीन वापस कराने, धुरकी प्रखंड के टाटीदिरी खाता संख्या 219 प्लॉट सं-1863, रकबा 1. 22 एकड़ जमीन की मापी कराने, धुरकी प्रखंड के घघरी पंचायत के दुसैया ग्राम में हरिजन भुइयां के परिवारों की खतियानी जमीन वापस करने और जमीन कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने, भवनाथपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत बनसानी खाता संख्या 335 प्लॉट 2129 गैर मजरुआ जमीन पर बसे हुए आदिवासी परिवारों को भूमि बंदोबस्त कर भूमि का पर्चा देने, अनुमंडल सहित सभी प्रखंडों में वनवासियों, आदिवासी परिवार को कब्जा के आधार पर वन पट्टा देने की मांग शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें