प्रतिनिधि, गढ़वा
मेराल प्रखंड की पढ़ुआ पंचायत के पतहरिया गांव के राशन कार्डधारी पिछले दो सालों से जनवितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन से वंचित हैं. इस गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने गढ़वा समाहरणालय पहुंचकर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और उपायुक्त को एक लिखित आवेदन सौंपा. ग्रामीणों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि जनवितरण प्रणाली की डीलर जीरा कुंवर पिछले करीब दो साल से उन्हें मात्र तीन-तीन किलो अनाज ही दे रही है, वह भी अनियमित रूप से.
स्थिति तब और बिगड़ गयी जब पिछले छह माह से यह कहकर राशन देना बंद कर दिया गया कि राशन आया ही नहीं है. इस धांधली से परेशान होकर ग्रामीण प्रखंड से लेकर जिलास्तर तक लगातार दौड़ते रहे, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. ग्रामीणों की इस शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि डीलर जीरा कुंवर को तुरंत हटाते हुए, पतहरिया के राशन कार्डधारियों को किसी अन्य डीलर से टैग किया जाये, ताकि उन्हें नियमित रूप से पूरा राशन मिल सके. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वाले ग्रामीणों में नगीना भुइयां, चंदू साह, उदिल प्रसाद गुप्ता, सुनील भुइयां, राजकुमार बियार, भगवान बियार, नरेश बियार, संतन साह, आयुष गुप्ता, राहुल गुप्ता, कृष्णा राम, राजेश्वर राम, उदय बियार, उमेश राम, रविशंकर सिंह, अजय सिंह, संजीत प्रसाद गुप्ता, कांग्रेस बियार, मनीष गुप्ता और जवाहिर साह सहित अन्य शामिल थे. ग्रामीणों ने उम्मीद जतायी है कि अब उन्हें जल्द ही अपनी हक का राशन मिल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है