निर्भीक होकर व्यवसायी दुकान चलायें, पुलिस मुस्तैद

निर्भीक होकर व्यवसायी दुकान चलायें, पुलिस मुस्तैद

By SANJAY | July 24, 2025 10:36 PM
an image

श्री बंशीधर नगर. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को थाना परिसर में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई के सदस्यों के साथ थाना प्रभारी ने सुरक्षा संवाद बैठक की. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की. बैठक में थाना प्रभारी ने व्यवसायियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे निर्कभी होकर अपना व्यवसाय संचालित करें, पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग और तत्पर है. यदि किसी भी प्रकार की अपराध या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो तत्काल थाना को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में है और त्योहारों व विशेष अवसरों पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए समन्वयपूर्ण प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version