सदर अस्पताल का डॉक्टर क्वार्टर परिसर जलमग्न,परेशानी

मंगलवार से हो रही बारिश के कारण गढ़वा का डॉक्टर क्वार्टर जलमग्न हो गया है

By SANJAY | July 16, 2025 10:26 PM
an image

प्रभाष मिश्रा, गढ़वा

मंगलवार से हो रही बारिश के कारण गढ़वा का डॉक्टर क्वार्टर जलमग्न हो गया है. बुधवार को डॉक्टरों का पानी पार कर ड्यूटी जाना पड़ा. इस बीच गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने नगर पर्षद को पत्र लिखकर डाक्टरों के क्वार्टर परिसर जमा पानी की निकासी मुकम्मल व्यवस्था करने को कहा है. बताया गया कि गढ़वा के सदर अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के रहने के लिए जो आवास बना है, उसमें सिविल सर्जन का भी आवास है. पूर्व सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार इस परिसर में बने आवास में रहते थे. कहा गया कि परिसर में पानी जमा होने के कारण डॉक्टरों को ड्यूटी सहित अन्य आवश्यक काम के लिए निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना हैं कि डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के रहने के लिए जो आवास बना है, उसमें जल निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

डाक्टर क्वार्टर में छह चिकित्सकों के नाम आवास का आवंटन किया गया है, जिसमें डॉ टी पीयूष ,डॉ अमित कुमार डॉ आरएस सिंह डीपीएम नीरज कुमार भगत आदि शामिल हैं .

गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी का कहना हैं इस समस्या का स्थायी समाधान हो, इसका प्रयास किया जा रहा है. नगर पार्षद को लिखा गया है.

आयुष चिकित्सालय भी जलमग्न

कुपोषण उपचार केंद्र के पास भी जमा हैं पानी

मोटर भी पानी में डूबा, करंट प्रवाह का भी खतरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version