साहिल बने सुपर स्लैम टेनिस चैंपियनशिप के विजेता

साहिल बने सुपर स्लैम टेनिस चैंपियनशिप के विजेता

By SANJAY | May 24, 2025 9:04 PM
an image

गढ़वा.

झारखंड टेनिस एसोसिएशन एंव रांची जीमखाना क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित झारखंड स्टेट क्ले कोर्ट टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में झारखंड के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी साहिल अमीन ने फाइनल मुकाबले में जमशेदपुर के टेनिस खिलाड़ी देव सिन्हा को शॉर्ट सेट के मुकाबले में 3-4, 4-2, 4-1 के स्कोर से हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. साहिल इस से पहले इसी वर्ष जनवरी माह में आयोजित स्टेट हार्ड कोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2025 का खिताब जीत चुका है. इस तरह साहिल ने एक ही वर्ष में दोनो तरह के टेनिस कोर्ट के विजेता बन कर झारखंड सुपर स्लैम टेनिस चैंपियनशिप-2025 का टाइटल अपने नाम कर किया. साहिल ने सेमीफाइनल में धनबाद के टेनिस खिलाड़ी रणवीर सिंह देव को 4-1, 4-0 के भारी अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. यह टूर्नामेंट रांची जीमखाना क्लब में 21 मई से 24 मई तक आयोजित हुआ. साहिल वर्तमान में झारखंड स्टेट के नंबर-वन रैंकिंग टेनिस खिलाड़ी भी हैं और लगातार खिताब जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. विदित हो कि साहिल के पिता गढ़वा में पुलिस पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version