आइएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है साक्षी

आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है साक्षी

By SANJAY | May 27, 2025 9:51 PM
an image

गढ़वा.

मैट्रिक की परीक्षा में जिले के चार विद्यार्थियों ने राज्य के टॉप टेन में जगह बनायी है. उनमें गीताजलि ने जहां प्रदेश में टॉप किया है. वहीं लोहिया समता उच्च विद्यालय की साक्षी कुमारी ने 97 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. साक्षी ने बताया कि परिजनों व शिक्षकों के मार्गदर्शन से उन्हें काफी मदद मिली. वह आइएएस ऑफिसर बन कर देश की सेवा करना चाहती है. उसने कहा कि निरंतर पढ़ाई से अच्छे अंक मिले हैं. घर की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी नहीं है. वह तीन बहनों ओर एक भाई में सबसे बड़ी है. पिता अभय कुमार यादव पांच साल पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उसके बाद से उनका बायें हाथ ने काम करना बंद कर दिया. अब वह घर पर ही रहते हैं. साक्षी ने बताया कि आज के दौड़ में लोग एकल परिवार की ओर जा रहे हैं. अगर उनका संयुक्त परिवार नहीं होता, तो उनकी पढ़ाई कैसे होती, यह सोचने वाली बात है. दादा-दादी व चाचा-चाची के साथ-साथ गुरुजनों के मार्गदर्शन और उनके मेहनत की बदौलत उसने सफलता अर्जित की है. उसने कहा कि परीक्षा का परिणाम बेहतर होने की उम्मीद थी. पर राज्य में स्थान होगा यह नहीं सोचा था.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version