टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों का वेतन कम हुआ, परेशानी

टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों का वेतन कम हुआ, परेशानी

By SANJAY | June 14, 2025 9:53 PM
an image

गढ़वा.

झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल पलामू प्रमंडलीय अध्यक्ष सह गोविंद प्लस टू विद्यालय गढ़वा के प्राचार्य विश्व विजय सिंह के नेतृत्व में गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव से मिला. प्रतिनिधि मंडल ने डीसी को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया. इस संबंध में डीसी को एक मांग पत्र भी सौंपा गया. इसमें कहा गया हैं कि देश में लागू नयी शिक्षा नीति में शिक्षकों को आकर्षक वेतन देने की बात कही गयी है. जबकि झारखंड में बनी नयी नियमावली में टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों का वेतन कम कर दिया गया है. इस कारण योग्य लोग शैक्षणिक क्षेत्र में आने से परहेज करने लगे हैं. शत-प्रतिशत विद्यालयों का संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक से कराया जा रहा है. इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त मानदेय भी नहीं दिया जाता है. लेकिन अपेक्षानुरूप कार्य नहीं होने पर उन्हें दंडित किया जा रहा है. इससे शिक्षकों में काफी रोष है.

ज्यादातर विद्यालयों की जमीन व खेल मैदान का अतिक्रमण : संघ ने कहा है कि ज्यादातर विद्यालयों के खेल मैदान और खाली पड़ी जमीन अतिक्रमित हो चुकी है. उसे अतिक्रमण मुक्त करते हुए उसपर चहारदीवारी बनाने की जरूरत है. विद्यालयों के बिजली बिल और होल्डिंग टैक्स देने के लिए किसी तरह की फंड की व्यवस्था नहीं है और न ही इससे संबंधित कोई गाइडलाइन जारी की गयी है. जबकि संबंधित विभागों द्वारा बार बार बिल भेजा जाता है और डिफॉल्टर घोषित करते हुए मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version