सत्यानंद, प्रतीक, अंध्या व रागिनी को मिला पहला स्थान

सत्यानंद, प्रतीक, अंध्या व रागिनी को मिला पहला स्थान

By SANJAY | May 3, 2025 9:23 PM
feature

गढ़वा.

स्थानीय बीएनटी संत मैरी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय अंतर सदन सीनियर एवं जूनियर वर्ग शतरंज प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता की शुरुआत लीग राउंड से हुई, जिसमें सभी नामांकित प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के दूसरे चक्र क्वार्टर फाइनल में लीग राउंड से चयनित खिलाड़ियों को अपनी प्रतिस्पर्धा प्रदर्शित करने का अवसर मिला. सेमी फाइनल में स्थान सुनिश्चित करने वाले प्रतियोगी खिलाड़ी को अंतिम चक्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का विशेष अवसर मिला. सीनियर बालक वर्ग में अंतिम चक्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी खिलाड़ियों में टेरेसा हाउस के सत्यानंद तिवारी ने प्रथम स्थान, खुराना हाउस के हरिओम गुप्ता ने द्वितीय तथा रमन हाउस के अनीश ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बालक वर्ग की ओर से टैगोर हाउस के प्रतीक कुमार ने प्रथम स्थान, टेरेसा हाउस की प्रियांशु मेहता द्वितीय स्थान एवं खुराना हाउस के पीयूष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

तेरेसा हाउस को पहला स्थान : प्रतियोगिता के अंतिम समापन में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ने अंक तालिका के आधार पर अंतर सदन के अंतिम परिणाम जारी किया. अंक तालिका के सर्वोच्च क्रम के साथ टेरेसा हाउस को प्रथम, खुराना हाउस को द्वितीय एवं रमन हाउस ने तृतीय स्थान हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version