प्रतिनिधि, रमकंडा. रविवार की सुबह रमकंडा-भंडरिया मुख्य मार्ग पर जरही मोड़ के समीप स्कॉर्पियो और पिकअप के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में पिकअप मालिक महेंद्र प्रसाद केशरी के पुत्र पिंकू प्रसाद केसरी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन पलामू जिला के धावा से बड़गड़ की ओर जा रही थी. वहीं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्रतापपुर से विधायक प्रतिनिधि का वाहन स्कॉर्पियो मेदिनीनगर की ओर आ रहा था. इसी बीच एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में दोनों वाहन आपस में टकरा गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के ग्रामीण तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और घायलों की सहायता की. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल बैरिया स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें