एसडीएम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को एहतियातन कराया बंद

सदर एसडीएम संजय कुमार ने गुरुवार को देर शाम सदर अस्पताल के पास स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया.

By VIKASH NATH | June 6, 2025 11:26 PM
an image

प्रतिनिधि गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने गुरुवार को देर शाम सदर अस्पताल के पास स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया. दरअसल औचक जांच के क्रम में यहां पर केंद्र का जो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाया गया वह 2023 तक ही वैध था, लेकिन अभी भी वहां नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड किये जाने के दस्तावेजी प्रमाण मिले. अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सदर अस्पताल की एक महिला चिकित्सा पदाधिकारी का नाम लिखा हुआ था, जबकि वे वहां पर कभी नहीं आती हैं. वहां कार्यरत स्टाफ ने बताया कि कोई डॉक्टर दिनेश कुमार वहां पर आते हैं लेकिन वह भी पिछले एक जून से यहां नहीं आये है. मामले को संदिग्ध पाते हुए एसडीएम ने सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार को फोन पर ही सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया. डॉ अशोक कुमार अभी शहर से बाहर थे इसलिए मौके पर आने में उन्होंने असमर्थता जतायी. फलस्वरुप सिविल सर्जन की सलाह पर एसडीएम ने एहतियात के तौर पर अगले आदेश तक इस अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालन पर रोक लगाते हुए इसे बंद करवा दिया तथा चाबी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के स्टाफ के पास ही रहने दी. उन्होंने सख्त हिदायत दी कि जब तक सिविल सर्जन के स्तर से इस केंद्र की समुचित जांच न हो जाये, तब तक इस अल्ट्रासाउंड सेंटर को न ही खोला जाए और न ही इसका संचालन किया जाये. उल्लंघन की स्थिति में संचालक और स्टाफ सभी पर विधिक कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version