गढ़वा. गढ़वा शहर व आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के कारण उत्पन्न जलजमाव की स्थिति का जायजा लेने रविवार को सदर एसडीएम संजय कुमार स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे. लगमा गांव में 15 से 20 घरों में पानी भर जाने की सूचना पर उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करवाया और जलनिकासी के लिए जेसीबी लगवायी. उन्होंने सदर बीडीओ को स्थल पर जाकर और वस्तुस्थिति का आकलन कर जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. लगमा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद गढ़वा को आपसी समन्वय स्थापित कर इस समस्या का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह केवल वर्षा की समस्या नहीं है, बल्कि यह अव्यवस्थित एवं अनियोजित जल निकासी तंत्र का परिणाम है. पथ प्रमंडल द्वारा सड़क निर्माण के समय इस समस्या पर विचार नहीं किया गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है. वहीं शहर की जल निकासी की जिम्मेदारी स्थानीय नगर निकाय की होती है. दोनों विभाग आपसी समन्वय से इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेकर समाधान सुनिश्चित करें.
संबंधित खबर
और खबरें