खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने का एसडीओ ने दिया भरोसा

खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने का एसडीओ ने दिया भरोसा

By SANJAY | June 15, 2025 8:56 PM
an image

गढ़वा.

रविवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने कांडी प्रखंड के सुंडीपुर गांव का औचक दौरा किया. यहां उन्होंने राजकीय कृत मध्य विद्यालय सुंडीपुर के खेल मैदान में अवैध कब्जा एवं पठन-पाठन में बाधा पहुंचाने संबंधी मिली सामूहिक जनशिकायत पर संज्ञान लेकर नागरिकों की उपस्थिति में स्थल जांच की तथा लोगों से फीडबैक लिया. उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह इस गांव के 210 लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र सदर एसडीएम संजय कुमार को मिला था. इसमें स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह, राजकीय कृत मध्य विद्यालय सुंडीपुर के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, इस विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौधरी, मुखिया गाड़ा खुर्द आरती कुमारी, बीडीसी किरण देवी सहित 210 लोगों के हस्ताक्षर थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने खेल मैदान की स्थल जांच की. मौके पर उन्हें पूरे खेल मैदान में अतिक्रमण मिला. जांच के दौरान गांव के सैकड़ों लोग उनके साथ थे. सभी इस खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के पक्षधर दिखे. संजय कुमार ने कहा कि प्रशासन कानून के साथ साथ जन भावनाओं से चलता है, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है. इसलिए जब पूरा गांव इस खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने का पक्षधर है, तो अतिक्रमण मुक्त न होने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कांडी अंचल अधिकारी के स्तर से इस खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के लिए बहुत जल्द अभियान चलाया जायेगा. जरूरत अनुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. गांव के लोगों ने शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेकर गांव पहुंचे एसडीएम संजय कुमार का आभार व्यक्त किया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version