डुमरसोता गांव पहुंचे एसडीओ, दिव्यांग से की मुलाकात

कांडी प्रखंड के डुमरसोता गांव के स्व मुरली पासवान के दिव्यांग पुत्र छोटन पासवान की समस्या सुनकर रविवार को एसडीओ संजय पांडेय उनके घर पहुंचे.

By DEEPAK | June 1, 2025 10:12 PM
an image

हरिहरपुर. कांडी प्रखंड के डुमरसोता गांव के स्व मुरली पासवान के दिव्यांग पुत्र छोटन पासवान की समस्या सुनकर रविवार को एसडीओ संजय पांडेय उनके घर पहुंचे. इस मौके पर श्री पांडेय ने छोटन पासवान की समस्यायें सुनी तथा उसे हल करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर बताया गया कि छोटन साइकल का पंचर बनाकर अपना व अपने परिवार का भरण- पोषण करता है. उसे अभी तक दिव्यांग पेंशन, उसकी पत्नी को मईंया सम्मान योजना, पीएम आवास की सुविधा आदि भी नहीं दिया गया है. वह घर के नाम पर झोपड़ी में किसी तरह से प्लास्टिक व तिलपाल से छाकर किसी तरह से रहता है. युवा समाजसेवी सह दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शशांक शेखर ने उसकी समस्या सबसे पहले सुनी और इसके पश्चात उसकी समस्याओं से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया. इसी कड़ी में सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय डुमरसोता गांव पहुंचे और छोटन पासवान से मुलाकात कर पेंशन, राशनकार्ड व आवास सहित मूलभूत सुविधायें जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version