हरिहरपुर. कांडी प्रखंड के डुमरसोता गांव के स्व मुरली पासवान के दिव्यांग पुत्र छोटन पासवान की समस्या सुनकर रविवार को एसडीओ संजय पांडेय उनके घर पहुंचे. इस मौके पर श्री पांडेय ने छोटन पासवान की समस्यायें सुनी तथा उसे हल करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर बताया गया कि छोटन साइकल का पंचर बनाकर अपना व अपने परिवार का भरण- पोषण करता है. उसे अभी तक दिव्यांग पेंशन, उसकी पत्नी को मईंया सम्मान योजना, पीएम आवास की सुविधा आदि भी नहीं दिया गया है. वह घर के नाम पर झोपड़ी में किसी तरह से प्लास्टिक व तिलपाल से छाकर किसी तरह से रहता है. युवा समाजसेवी सह दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शशांक शेखर ने उसकी समस्या सबसे पहले सुनी और इसके पश्चात उसकी समस्याओं से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया. इसी कड़ी में सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय डुमरसोता गांव पहुंचे और छोटन पासवान से मुलाकात कर पेंशन, राशनकार्ड व आवास सहित मूलभूत सुविधायें जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें