जरूरतमंदों की सेवा सामाजिक जिम्मेदारी : डॉ असजद

जरूरतमंदों की सेवा सामाजिक जिम्मेदारी : डॉ असजद

By Akarsh Aniket | August 1, 2025 9:51 PM
an image

प्रतिनिधि गढ़वा. शहर के चिनिया रोड के मिलाप मेडिकल सेंटर में लायंस ऑसम व मिलाप मेडिकल ने ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. शिविर में 92 मरीजों की जांच की गयी. साथ ही उन्हें निःशुल्क दवा भी प्रदान की गयी. मरीजों ने पंजीकरण कराने के बाद डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लिया. वहीं निःशुल्क दवा का भी लाभ लिया. शिविर में आये मरीजों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें समय पर इलाज मिल जाता है. वहीं आर्थिक समस्या भी उत्पन्न नहीं होती है. मौके पर लायंस ऑसम के सदस्यों ने कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि हर माह की पहली तारीख को यह शिविर नियमित रूप से लगाया जाता है. क्लब अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा एक सामाजिक जिम्मेदारी है. जिसे वे पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं. शिविर के दौरान मरीजों की जांच महिला रोग विशेषज्ञ डॉ महजबीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शमशेर सिंह व जनरल फिजियन डॉ असजद अंसारी, सर्जन डॉ सुमित प्रसाद ने की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version