व्हाट्सएप ग्रुप में सूचना साझा करें, कार्रवाई करेंगे : एसपी

गढ़वा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में शुक्रवार को पुलिस- पब्लिक मिट का आयोजन किया गया

By DEEPAK | May 9, 2025 10:04 PM
an image

प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में शुक्रवार को पुलिस- पब्लिक मिट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, गढ़वा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बृज कुमार, चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा, समाजसेवी राकेश पाल, सर्राफा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष भुवनेश्वरनाथ सोनी आदि ने किया. बैठक में चेंबर पदाधिकारियों ने गढ़वा शहर के मेन रोड में आये दिन हो रही सड़क जाम की समस्या को पुलिस अधीक्षक के समक्ष उठाया. उन्होंने कहा कि डिवाइडर बनाकर मुख्य सड़क की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में सफलता नहीं मिल रही है. बल्कि सड़क की अपेक्षित चौड़ाई नहीं होने से इससे और जाम हो जा रहा है. बैठक में शहर में रात्रि में असामाजिक तत्वों के द्वारा यत्र-तत्र शराब पीने और शराब के नशे में आम लोगों से विवाद करने की शिकायत करते हुए एसपी से इसपर नियंत्रण करने की मांग की गयी. कई लोगों ने रात में संदिग्ध व्यक्तियों को घूमने की भी जानकारी दी. इस पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने सकारात्मक कदम उठाने का चेंबर सदस्यों को आश्वासन दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गढ़वा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के लोगों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जायेंगे. इसमें उनके अतिरिक्त एएसपी, एसडीपीओ और सभी थाना प्रभारी को जोड़ा जायेगा. उन्होंने चेंबर सदस्यों से कहा कि जहां भी कोई समस्या दिखे, इसकी जानकारी उस व्हाट्सएप ग्रुप में दें, पुलिस उसपर त्वरित कार्रवाई करेगी. एसपी ने कहा कि जाम की समस्या सिर्फ गढ़वा शहर की ही नहीं, अपितु पूरे जिले के यही समस्या है. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण सड़क पर दुकानदारों का अतिक्रमण कर दुकान लगाना है. दुकान के सामने ही बाहर सड़क पर दुकानदार अपने सामान को रखते हैं. इसके अलावा दुकान में सामान खरीदने वाले व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल अथवा कार वहीं लगा देते हैं. इसके कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. एसपी ने कहा कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से बातकर शहर में पहले सड़क के किनारे वाहन नहीं लगाने को लेकर प्रचार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके बाद भी यदि दुकानदार नहीं मानेंगे, तो उनपर जुर्माना लगाया जायेगा. उन्होंने चेंबर सदस्यों से इसमें सहयोग करने और लोगों को जागरूक करने की अपील की. मंच का संचालन चेंबर महामंत्री कंचन साहू ने किया. इस मौके पर चेंबर कोषाध्यक्ष पूनमचंद कांस्यकार, नंदकुमार गुप्ता, राज कुमार मद्धेशिया, हर्ष कुमार, सिट्टू कुमार, अशोक कमलापुरी, किशोर कुमार, देवेंद्र गुप्ता, शंभूनाथ सौदागर, कमलेश अग्रवाल, धर्मचंद अग्रवाल, विमल शर्मा, प्रदीप केसरी, संतोष गुप्ता, मनीष कमलापुरी, अजय केसरी सहित कई चेंबर सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version