गढवा. झारखंड अद्यिविद्य परिषद ने शनिवार को इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. जारी परीक्षा परिणाम में सूरत पांडेय इंटर कॉलेज की छात्रा शिखा कुमारी ने 500 में 429 अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. इसी तरह इसी महाविद्यालय के छात्र रोहित कुमार चौधरी ने 417 अंक लाकर द्वितीय स्थान, 416 अंक लाकर विद्या कुमारी तृतीय स्थान, 415 अंक लाकर उत्सव कुमार पांडेय चतुर्थ स्थान तथा मां नगीना शाही इंटर कॉलेज बंशीधर नगर के काली गुप्ता ने 413 अंक लाकर पंचम स्थान, सूरत पांडेय इंटर कॉलेज की रिया गुप्ता ने 409 छठा स्थान, एसएसजेएस नामधारी कॉलेज के अंजनी गुप्ता ने 407 अंक लाकर सप्तम स्थान, एसपी देव् इंटर कॉलेज के तनिष्क जायसवाल ने 402 अंक लाकर अष्टम स्थान, प्लस टू उच्च विद्यालय मेराल की प्रियंका कुमारी ने 396 अंक लाकर नवां स्थान तथा सूरत पांडेय इंटर कॉलेज के यश कुमार गुप्ता ने 392 अंक लाकर 10वां स्थान प्राप्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें