भागोडीह पावर ग्रिड में शॉर्ट सर्किट, 12 प्रखंडों की बिजली व्यवस्था चरमरायी

रमना प्रखंड अंतर्गत स्थित भागोडीह पावर ग्रिड में शुक्रवार की रात करीब सात बजे हुए शॉर्ट सर्किट ने जिले की आधी से अधिक आबादी को अंधेरे में डूबो दिया

By DEEPAK | July 19, 2025 10:16 PM
feature

रमना. रमना प्रखंड अंतर्गत स्थित भागोडीह पावर ग्रिड में शुक्रवार की रात करीब सात बजे हुए शॉर्ट सर्किट ने जिले की आधी से अधिक आबादी को अंधेरे में डूबो दिया. इस हादसे के बाद रमना समेत कुल 12 प्रखंडों की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. घटना के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि संचरण लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण ग्रिड से निकलने वाली सभी हाई वोल्टेज तारों में ब्लास्ट हुआ और वे टूटकर जमीन पर गिर गये. इससे ग्रिड के अंदर की मुख्य सप्लाई लाइन पैनल पूरी तरह जल गया. इसके चलते 18 सब-स्टेशन से जुड़े 12 प्रखंडों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. ये प्रखंड हुए प्रभावित बंशीधर नगर, कांडी, बरडीहा, मझिआंव, भवनाथपुर, डंडई, खरौंधी, केतार, धुरकी, सगमा, रमना और विशुनपुरा शामिल हैं.अंधेरे में डूबे इन क्षेत्रों के लोगों को भीषण गर्मी में रात गुजारनी पड़ी.खासकर अस्पतालों, जलापूर्ति योजनाओं, मोबाइल टावरों और छोटे कारोबारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. युद्ध स्तर पर ट्रांसमिशन जीएम के नेतृत्व में लगी टीम शनिवार की सुबह से ही ट्रांसमिशन जीएम उमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विभागीय इंजीनियरों की टीम युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य में जुट गयी है. अधिकारियों का कहना है कि क्षतिग्रस्त तारों को बदलने और सप्लाई लाइन को दोबारा चालू करने में कुछ समय लग सकता है. ट्रांसमिशन जीएम ने बताया कि सूचना के बाद से ही दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. शनिवार की शाम तक बिजली आपूर्ति प्रारंभ कर दिया जायेगा.मौके पर ट्रांसमिशन जीएम उमेश कुमार सिंह के साथ अधीक्षण अभियंता असगर अली, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह सहित ट्रांसमिशन के अन्य अभियंता के साथ बिजली विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version