शिवालया कंस्ट्रक्श्न के हूर साइट पर चली गोली

शिवालया कंस्ट्रक्श्न की हूर साइट पर चली गोली

By SANJAY | April 23, 2025 9:40 PM
feature

गढ़वा.

गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर गांव स्थित शिवालया कंस्ट्रक्श्न की साइट पर मंगलवार को फायरिंग की गयी. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर चार युवक आये थे. वे सभी हूर गांव स्थित शिवालया कंस्ट्रक्शन की साइट के पास पहुंचे और लगातार हवाई फायरिंग करने लगे. इसके बाद सभी वहां से निकल गये. इस फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. विदित हो कि दिल्ली की शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी गढ़वा फोरलेन बाइपास का निर्माण कर रही है. साथ ही एनएच-75 के चौड़ीकरण का भी वह कार्य कर रही है. वहां अभी पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. साइट के पास ही कंपनी का एक छोटा सा कैंप कार्यालय है. इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत देखा गया. गोली चालन की घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने वहां काम कर रहे लोगों से पूछताछ की. इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उपरोक्त लोगों के द्वारा फायरिंग क्यों की गई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. वे लोग स्वयं इस घटना से आश्चर्यचकित हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version