गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर गांव स्थित शिवालया कंस्ट्रक्श्न की साइट पर मंगलवार को फायरिंग की गयी. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर चार युवक आये थे. वे सभी हूर गांव स्थित शिवालया कंस्ट्रक्शन की साइट के पास पहुंचे और लगातार हवाई फायरिंग करने लगे. इसके बाद सभी वहां से निकल गये. इस फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. विदित हो कि दिल्ली की शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी गढ़वा फोरलेन बाइपास का निर्माण कर रही है. साथ ही एनएच-75 के चौड़ीकरण का भी वह कार्य कर रही है. वहां अभी पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. साइट के पास ही कंपनी का एक छोटा सा कैंप कार्यालय है. इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत देखा गया. गोली चालन की घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने वहां काम कर रहे लोगों से पूछताछ की. इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उपरोक्त लोगों के द्वारा फायरिंग क्यों की गई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. वे लोग स्वयं इस घटना से आश्चर्यचकित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है