बिना चिकित्सक की पर्ची के दुकानदार दवा न दे, अन्यथा कार्रवाई

बिना चिकित्सक की पर्ची के दुकानदार दवा न दे, अन्यथा कार्रवाई

By SANJAY | April 26, 2025 8:38 PM
feature

गढ़वा.

उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिले में नशीली दवा की बिक्री पर रोकथाम को लेकर जिले के सभी दवा व्यवसायियों के साथ एक बैठक की. स्थानीय नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन में आयोजित इस बैठक में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक में गढ़वा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ चर्चा कर नशीली दवा की रोकथाम का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने बताया कि इसे लेकर राज्य स्तर पर गृह सचिव झारखंड सरकार रांची की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कॉर्डिनेशन समिति की बैठक हुई है. उसमें लिए गये निर्णयों का जिला स्तर पर अनुपालन करना है. उन्होंने जिले के सभी केमिस्टों से कहा कि उन दवाओं की बिक्री बिल्कुल न करें, जिनका उपयोग नशे के रूप में किया जाता हो. ऐसी दवाओं की बिक्री सही तरीके से जांच के बाद व डॉक्टर की पर्ची देखकर ही करें. अगर कोई गलत दवाओं की बिक्री करते पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. बैठक में केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी ड्रग केमिस्टों ने अपनी तरफ से नियम संगत कार्य करने का आश्वासन दिया.

सभी एसडीओ को अभियान चलाने का निर्देश : उपायुक्त ने जिले के तीनों एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में युवाओं को नशे की लत से बचाने एवं नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिये. उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर गढ़वा को पूरे जिले में योजनाबद्ध तरीके से दवा दुकानों में सघन जांच अभियान चलाने एवं वैसी दवाएं जिनका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है, उनपर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. इन दवाओं की बिक्री व स्टॉक से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से ससमय जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी ने जिला अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों में रात्रि के समय असामाजिक तत्वों, युवाओं आदि के नशे का प्रयोग करने पर विशेष संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने आवश्यकता अनुसार वैसे सभी सार्वजनिक स्थलों अन्य स्थलों पर निगरानी व पर्याप्त लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में भी निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version