जोगिया बाबा मंदिर में श्रावणी मेला शुरू, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

गढ़वा-चिनिया मुख्य पथ पर गढ़वा से लगभग 18 किलोमीटर दूर डंडई प्रखंड के तसरार पंचायत अंतर्गत ग्राम टोरी कला नावाडीह स्थित जोगिया बाबा पहाड़ी मंदिर परिसर में श्रावणी मेला की शुरुआत शुक्रवार को किया गया.

By DEEPAK | July 11, 2025 9:47 PM
an image

प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा-चिनिया मुख्य पथ पर गढ़वा से लगभग 18 किलोमीटर दूर डंडई प्रखंड के तसरार पंचायत अंतर्गत ग्राम टोरी कला नावाडीह स्थित जोगिया बाबा पहाड़ी मंदिर परिसर में श्रावणी मेला की शुरुआत शुक्रवार को किया गया. श्रावण मास के पहले दिन से शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन में गढ़वा, चिनिया, मेराल, डंडई, रंका समेत आसपास के प्रखंडों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं में भगवान भोलेनाथ के प्रति विशेष श्रद्धा, आस्था और उत्साह देखा गया. सुबह से ही श्रद्धालु गाजा-बाजा के साथ मंदिर परिसर में एकत्र हुए. वहां से तसरार और जरही होते हुए श्रद्धालु देवगाना-जरही के सिवाना पर स्थित दानरो नदी संगम पहुंचे, जहां पंडित मृत्युंजय पांडेय ने विधिपूर्वक गंगा पूजन कराया. गंगा पूजन के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने दानरो नदी से जल भरकर मंदिर लौटकर जोगिया बाबा पहाड़ी पर स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद मेला स्थल पर विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में भाग लिया.श्रावणी मेला एक माह तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. मेले की व्यवस्था और सफल संचालन के लिए स्थानीय कमेटी के सदस्यों द्वारा सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा साफ-सफाई, पेयजल, छांव और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

मेला के आयोजन में इनका मिल रहा है सहयोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version