गढ़वा. विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर झलुआ स्थित फीट्स स्किल सेंटर में भव्य व प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर ग्राम पंचायत की मुखिया श्रीमती संगीता देवी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व स्वागत भाषण के साथ की गयी. इस मौके पर केंद्र प्रमुख प्रमोद चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा के साथ-साथ कौशल भी अत्यंत आवश्यक है. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रशिक्षित युवा ही सबसे बड़ी ताकत है. मौके पर मुखिया संगीता देवी ने कौशल विकास की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और केंद्र के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी युवाओं को हुनरमंद बनाने की दिशा में सहयोग देना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. मौके पर पूर्व मुखिया जमुना प्रसाद रवि , सत्येंद्र साव , अरुण कुमार प्रशिक्षिका वंदना कुमारी, रेशम कुमारी ,रुबी कुमारी, काजल ,अदिति , असिता देवी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें