शिक्षा के साथ-साथ कौशल भी जरूरी : संगीता देवी

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर झलुआ स्थित फीट्स स्किल सेंटर में भव्य व प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | July 15, 2025 10:03 PM
feature

गढ़वा. विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर झलुआ स्थित फीट्स स्किल सेंटर में भव्य व प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर ग्राम पंचायत की मुखिया श्रीमती संगीता देवी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व स्वागत भाषण के साथ की गयी. इस मौके पर केंद्र प्रमुख प्रमोद चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा के साथ-साथ कौशल भी अत्यंत आवश्यक है. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रशिक्षित युवा ही सबसे बड़ी ताकत है. मौके पर मुखिया संगीता देवी ने कौशल विकास की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और केंद्र के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी युवाओं को हुनरमंद बनाने की दिशा में सहयोग देना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. मौके पर पूर्व मुखिया जमुना प्रसाद रवि , सत्येंद्र साव , अरुण कुमार प्रशिक्षिका वंदना कुमारी, रेशम कुमारी ,रुबी कुमारी, काजल ,अदिति , असिता देवी आदि उपस्थित थे.

युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version