दानरो किनारे बसे गांवों के समाजसेवी बुलाये गये

दानरो किनारे बसे गांवों के समाजसेवी बुलाये गये

By SANJAY | June 8, 2025 8:57 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा चलाये जा रहे साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम हर बुधवार की तरह इस बार भी 11 जून को आयोजित किया जायेगा. एसडीएम ने इस सप्ताह दानरो नदी किनारे स्थित लगभग 30 गांव के लोगों से अनुरोध किया है कि प्रत्येक गांव से कम से कम एक दो पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी इस संवाद कार्यक्रम में जरूर आयें. दानरो नदी का पूरा प्रवाह क्षेत्र सदर अनुमंडल में है. संजय कुमार ने कहा कि लगभग पूरी की पूरी दानरो नदी सदर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत प्रवाहित होती है. डंडई प्रखंड की सीमा पर स्थित पनघटवा डैम के उद्गम स्थल से निकलकर डंडई, मेराल तथा गढ़वा सदर प्रखंड के कई गांवों से होते हुए बेलचंपा में कोयल नदी के साथ संगम स्थल तक इसका प्रवाह क्षेत्र है. इसलिए इस नदी के संरक्षण का दायित्व भी सदर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों का बनता है. एसडीएम ने बताया कि दानरो नदी पनघटवा डैम से निकलकर बुल्का (बैरिया दामर), डंडई, झकरा (बैला झकरा), कदैलिया, कजरमारा, देवगाना, दतवनिया, कजरत, झोतर, खुटैलिया, तिसरटैटुका, बघौता, कोरवाडीह, नवाडीह, झलुवा, छतरपुर, कल्याणपुर, करमडीह, सहीजना, तेनार, भरटिया, गढ़ौता, मधेया, महुपी, फरटिया, खजूरी, बसाहा, बेलचंपा आदि गांव क्षेत्र से प्रवाहित होती है. इसलिए दानरो नदी के संरक्षण के लिए इन सभी गांव के लोगों का सामूहिक प्रयास जरूरी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version