सोन नदी खतरे के निशान से ऊपर, गांव तक पहुंचा पानी

मंगलवार की रात से सोन तटीय क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी है

By VIKASH NATH | July 17, 2025 9:27 PM
an image

केतार. मंगलवार की रात से सोन तटीय क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी है. यहां बुधवार को ही सोन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. इसको लेकर प्रशासन के द्वारा अलर्ट जारी किया गया था. सोन तटीय क्षेत्र परतीकुश्वानी, बतो, पाचाडुमर, बीजडीह, चादडीह, खैरवा, कधवन, कोशडीहरा, मेरौनी गांव में प्रसार कराया गया. वहीं अचानक गुरुवार की शाम सोन नदी का पानी तेज गति से बढ़ते हुए चादडीह, बीजडीह, खैरवा, कधवन गांव के समीप आ गया. इसे लेकर गांव के लोग भयभीत हैं. इधर इसकी सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार, थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी लगातार सोनतटीय क्षेत्र का दौरा कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने तथा चरवाहों को सोन नदी के पानी से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. बाढ़ के कारण किसानों के सैकड़ो एकड़ में लगी फसल क्षतिग्रस्त हो गयी है. ग्रामीणों ने किसी अनहोनी से निपटने के लिये स्थिति सामान्य हो जाने तक के लिये एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग कर रहे हैं. इधर सोन नदी में बढ़ते बाढ़ को देखते हुये प्रशासन के द्वारा नावों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिससे झारखंड से सोन नदी उस पार नाव से बिहार जाना लोगों का पूरी तरह बंद हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version