सोन संगम का मां चतुर्भुजी प्रिमियर लीग पर कब्जा

सोन संगम का मां चतुर्भुजी प्रिमियर लीग पर कब्जा

By SANJAY | March 23, 2025 8:24 PM
an image

केतार. मां चतुर्भुजी प्रिमियर लींग सीजन-वन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को मेरौनी और गम्हरीया की टीम के बीच खेला गया. इसका शुभारंभ समाजसेवी पंकज सिंह ने किया. टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गम्हरीया की टीम ने निर्धारित 13.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 83 रन का स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोन संगम मेरौनी की टीम ने शानदार शुरुआत की. इसने चिंटू के 34 रन की बल्लेबाजी की बदौलत 9.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 87 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. अहमद अंसारी को मैन ऑफ द मैच : मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अहमद अंसारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शुभम को दिया गया. समाजसेवी पंकज सिंह ने मेरौनी टीम के कप्तान आलोक तिवारी को विजेता ट्राफी एवं 51 हजार रुपये नकद और उप विजेता टीम के कप्तान मनोज कुमार को उप विजेता ट्राफी एवं 31 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. हर वर्ष होगा टूर्नामेंट : मौके पर समाजसेवी पंकज सिंह ने कहा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अवसर देने के उद्देश्य से किया गया है. टूर्नामेंट का आयोजन हर वर्ष होगा. उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी और कहा की खेल में हार-जीत लगा रहता है. उपस्थित लोग : मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार, विनोद सिंह, मनोरंजन गुप्ता, गुडन पासवान, रामाश्रय प्रसाद, दिलीप जायसवाल, दीनदयाल गुप्ता, अध्यक्ष बिट्टू सिंह, गौतम पाल, ऐनूल परवेज, हेमंत मेहता व श्याम बिहारी राम सहित अन्य लोग मौजूद थें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version