खेलो झारखंड प्रतियोगिता को लेकर सोमवार को बीआरसी रमना ने पंचायत भवन मड़वनियां में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें खेलो झारखंड, जवाहरलाल नेहरू, हाॅकी टूर्नामेंट एवं 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर चर्चा की गयी. कार्यशाला में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर ने कहा कि सभी विद्यालय खेल के सफल आयोजन के लिए नोडल शिक्षक का चयन एवं विद्यालय स्तरीय खेल समिति का गठन कर लें. उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता 16 जून से शुरू हो जाएगा. बच्चों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दें. उन्होंने खेल प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि 64 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट प्रखंड स्तरीय 16 से 19 जून, जिला स्तरीय 24 से 28 जून, प्रमंडल स्तरीय 7 से 11 जुलाई, राज्य स्तरीय 16 से 20 जुलाई एवं राष्ट्रीय स्तर पर 18 से 25 अगस्त तक आयोजित होगी. वहीं खेलो झारखंड प्रतियोगिता विद्यालय स्तरीय एक से 7 जुलाई, प्रखंड स्तरीय 14 से 20 जुलाई, जिला स्तरीय 29 जुलाई से 25 अगस्त एवं राज्य स्तरीय एक से 15 सितंबर तक आयोजित होगी. जबकि जवाहरलाल नेहरू हाॅकी टूर्नामेंट जिला स्तरीय 15 से 20 जुलाई, राज्य स्तरीय 20 से 22 जुलाई एवं राष्ट्रीय स्तर पर अक्तूबर में संभावित है. इसके अलावे बैंड प्रतियोगिता जिला स्तर पर 24 जुलाई से 25 अगस्त के बीच आयोजित होगी. उन्होंने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के चयन के नियमों की जानकारी भी दी. वहीं सभी शिक्षकों को विभिन्न खेल प्रतियोगिता के लिए बच्चों को विशेष रूप से तैयार करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है