मुंडा समाज की जमीन पर नहीं बनेगा स्टेडियम : सत्येंद्रनाथ

मुंडा समाज की जमीन पर नहीं बनेगा स्टेडियम : सत्येंद्रनाथ

By SANJAY | May 3, 2025 9:27 PM
feature

रमकंडा.

शुक्रवार को रमकंडा प्रखंड पहुंचे भाजपा विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान विधायक ने मनरेगा योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की बात कही. कहा कि कई पंचायतों में पुराने कूप को नया दिखाकर राशि की निकासी कर ली गयी है. उन्होंने इसपर त्वरित जांच कर वास्तविक निर्माण कराने के निर्देश दिये. श्री तिवारी ने सीओ अनिल रविदास और बीडीओ संजय कोंगाड़ी से कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को ईमानदारी से काम करना जरूरी है. यही ईमानदारी उन्हें जनता के बीच स्वीकार्य बनाती है. बैठक के दौरान सबाने गांव के मुंडा समाज के लोगों ने विधायक से शिकायत किया कि उनकी जमीन पर स्टेडियम निर्माण की योजना बनायी गयी है. इसपर विधायक ने स्पष्ट कहा कि किसी भी परिस्थिति में मुंडा समाज की ज़मीन पर स्टेडियम निर्माण नहीं होगा. बैठक में उन्होंने सीओ को जमीन के कागजातों की जांच कर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये. उन्होंने यह भी बताया कि पहले भी इस मुद्दे को राज्यपाल के समक्ष उठाया गया है.

समस्याओं के समाधन की मांग : इसी तरह से रमकंडा के विधायक प्रतिनिधि ज्ञानरंजन पांडेय ने भी क्षेत्र की कई समस्याएं उठायी. उन्होंने कहा कि रमकंडा के ग्रामीण पेयजल संकट और सड़कों की बदहाल स्थिति से जूझ रहे हैंं. उन्होंने इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version