प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रेरणा और सम्मान

शनिवार को जन शिक्षण संस्थान, गढ़वा के कार्यालय परिसर में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | July 19, 2025 10:19 PM
feature

प्रतिनिधि, रंका शनिवार को जन शिक्षण संस्थान, गढ़वा के कार्यालय परिसर में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता तथा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य जैदुल्लाह अंसारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी निदेशक प्रशांत कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत के साथ की. श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता पखवारा के तहत आगामी 15 दिनों तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभायें. स्वच्छता पर रोचक कहानी से जोड़ा गया संदेश जिला परिषद सदस्य जैदुल्लाह अंसारी ने अपने भाषण में एक प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को समझाया. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अनिवार्य है और वे कौशल विकास में भाग लेने वाले युवाओं को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे. प्रमाण पत्र वितरण से बढ़ा प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह कार्यक्रम के दौरान सत्र 2024-25 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर और ब्यूटी केयर असिस्टेंट बैच के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. इससे प्रतिभागियों में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला. कार्यक्रम संचालन और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम का संचालन ज्योति कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार पाठक द्वारा प्रस्तुत किया गया।

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version