जुलूस के दौरान पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र से दिखाये करतब

जुलूस के दौरान पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र से दिखाये करतब

By SANJAY | April 6, 2025 9:18 PM
feature

विशुनपुरा. विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी पर्व के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में नवयुवक संघ कमेटी विशुनपुरा, बजरंग अखाड़ा महुली, न्यू यंग मैन ग्रुप विशुनपुरा, जय भवानी संग कमता व पीपरी के सैकड़ो सदस्य शामिल हुए. जुलूस हनुमान मंदिर नया बाजार से चलकर पुरानी बाजार होते हुए गांधी चौक पर पहुंची. यहां विभिन्न गांवों से आये अखाड़ा एवं कमेटी के महावीरी झंडा का मिलान किया गया. इसके बाद गांधी चौक से चलकर चकचक मोड़, अपर बाजार, लालचौक व थाना मोड़ होते हुए पुनः लालचौक से पोखरा चौक पहुच कर जुलूस का समापन हुआ. जुलूस में पूरे रास्ते जय श्री राम व जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान था. जुलूस में आये लोग जगह-जगह पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र एवं लाठी से करतब दिखाते चल रहे थे. जुलूस को लेकर रामभक्तों के लिए शंकर मोड़ पर विशुनपुरा व्यवसायी संघ ने शरबत एवं लड्डू की व्वस्था की थी.इस दौरान कमेटी के सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. जुलूस के साथ नवयुवक संघ विशुनपुरा ने आकर्षक झांकी निकाली थी. इसके अलावे पुरानी बाजार, बजरंग अखाड़ा, नयी बाजार की ओर से भी पारंपरिक शास्त्र पूजन के बाद जुलूस का आयोजन किया गया. जुलूस को लेकर अंचलाधिकारी राजेश कुमार एवं थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. प्रशासन की निगरानी में हुई पूजा-अर्चना : इधर विवादित पतिहारी गांव के देवी धाम में प्रशासन की निगरानी में पूजा-अर्चना करायी गयी. उधर कमता अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर में आयोजित नौ दिनों की पूजा का हवन के साथ समापन किया गया. हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. जुलूस में शामिल लोग : जुलूस में मुख्य रूप से जिला धर्माचार्य सह बजरंग अखाड़ा प्रमुख राधेश्याम पांडेय, विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, व्यवसायी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, विष्णु मंदिर सचिव गौरीशंकर गुप्ता, कुंदन चौरशिया, सतेंद्र यादव, नवल किशोर गुप्ता, मुरली गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, संजय गुप्ता, सचिन गुप्ता, अजय यादव, प्रवीण पांडेय, जितेंद्र दीक्षित, ललन गुप्ता, माणिक गुप्ता व छुनु ठाकुर सहित हजारो लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version