डीएवी स्कूल में समर कैंप सह सम्मान समारोह

डीएवी स्कूल में समर कैंप सह सम्मान समारोह

By SANJAY | May 18, 2025 9:04 PM
an image

भवनाथपुर.

डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में चार दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह तथा दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलंकरण समारोह हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष सह डीजीएम सेल एसयू मेदा थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने किया. इसके बाद विद्यालय के संस्कृत शिक्षक प्रवीण पांडे ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की. मुख्य अतिथि श्री मेदा ने कहा की डीएवी भवनाथपुर के शिक्षक शिक्षिकाएं मिट्टी को सोना बनाने का काम करते हैं. क्योंकि शहरों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के माता-पिता बहुत पढ़े लिखे होते हैं. इसलिए उनके बच्चे अच्छा करते हैं लेकिन यहां के इस ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चे भी उनका मुकाबला कर पाते हैं, यह डीएवी भवनाथपुर के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्राचार्य के विशेष परिश्रम का परिणाम है.

उपस्थित लोग : मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार द्विवेदी, बृजेंद्र कुमार, संजय राय, गणेश त्रिवेदी शिक्षिका रंजना वर्मा, शशि वाला, नेहा, शबनम, सुनैना, बुलबुल व डॉली मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version