उमेश सिंह एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल रेहला में बुधवार को दो दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया. इसकी शुरुआत स्कूल के निर्देशक अमित कुमार सिंह और प्रधानाचार्य मनीष पांडे ने की. मौके पर निर्देशक अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया. समर कैंप में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें चारों हाउस से चार-चार विद्यार्थी शामिल थे. क्विज प्रतियोगिता का आयोजन निशिका सिंह और वैशाली सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ. इसमें आइंस्टीन हाउस को प्रथम स्थान, सोमनाथ हाउस को दूसरा तथा कलाम हाउस को तीसरा स्थान मिला.
उपस्थित लोग : मौके पर विद्यालय के शिक्षक शैलेश चौबे ,दिलीप सिन्हा शाहनवाज आलम ,प्रियंका शुक्ला, रिचा मिश्रा, नाजिया, रचनाकार, निशिका, ज्योति, वैशाली, परमिता, शिखा व मनीषा वर्मा, शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है