लगातार तीसरी बार राजद जिलाध्यक्ष बने सूरज सिंह

लगातार तीसरी बार राजद जिलाध्यक्ष बने सूरज सिंह

By SANJAY | June 11, 2025 9:52 PM
an image

गढ़वा.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की गढ़वा जिला इकाई का संगठनात्मक चुनाव बुधवार को शहर के रंका रोड स्थित तिवारी रेस्ट हाउस के सभागार में संपन्न हुआ. पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी खुर्शीद अहमद एवं मोहम्मद सैफुल्लाह खान की निगरानी में अनुमंडल पदाधिकारी ने नियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में चुनाव कराया. इस चुनाव में तीसरी बार सूरज सिंह ने गढ़वा जिला राजद अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की. उन्हें 49 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी विनोद यादव को 16 मत मिले. कुल 69 मतदाताओं में से तीन अनुपस्थित रहे एवं एक का मत रद्द कर दिया गया.

प्रमुख नेताओं की रही उपस्थिति : इस चुनावी अवसर पर प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जमीरउद्दीन अंसारी, प्रदेश महासचिव परवेज शाहिद, डॉ. मुरली गुप्ता, धर्मराज राम, राजेश्वर गुप्ता, महेंद्र पाल व कामाख्या सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही.

सूरज सिंह ने जताया आभार : तीसरी बार अध्यक्ष चुने जाने के बाद सूरज सिंह ने कहा कि यह जीत मेरे अकेले की नहीं, कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन की एकजुटता की जीत है. वह सभी मतदाताओं, डेलीगेट्स, नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं. पार्टी की मजबूती और गरीबों की आवाज बुलंद करने के लिए वे पहले से कहीं अधिक संकल्पित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version