धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का लाभ लें

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का लाभ लें

By SANJAY | June 16, 2025 9:01 PM
an image

गढ़वा.

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के कुल 15 प्रखंड के 58 पंचायतों के 113 गावों में अवेयरनेस एंड बेनिफिट्स सैचुरेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के चेटे पंचायत से इस अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि जिले के सभी अधिसूचित क्षेत्रों में इस योजना का संचालन किया जा रहा है. इसी तरह का आयोजन 30 जून तक जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में होगा. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीँ जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में धरती आबा जन भागीदारी कार्यक्रम का आयोजन जनजातीय समुदाय के कल्याणार्थ किया गया है. उन्होंने जनजातीय समुदाय से अपील की कि इस अभियान के तहत सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड, प्रमाण पत्रों, राशन कार्ड, पोषण अभियान, स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, मिशन इंद्रधनुष व मनरेगा आदि मुख्य लक्षित योजनायें हैं, इनका भरपूर लाभ अवश्य उठायें. मौके पर आम जनों से संवाद कार्यक्रम भी किया गया. इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी.

उपायुक्त ने चेक प्रदान किया : कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं के लिए गोद भरायी एवं अन्नप्राशन जैसी रस्म पूरी की गयी. मौके पर उपायुक्त ने जेएसएलपीएस द्वारा विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह के लिए स्वीकृत लोन संबंधी चेक सांकेतिक रूप से प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version