गर्मी में बच्चों की सेहत का रखें ख्याल

गर्मी में बच्चों की सेहत का रखें ख्याल

By SANJAY | May 12, 2025 9:47 PM
an image

गढ़वा.

गर्मी के मौसम ने हर किसी को परेशान कर रखा है. पर सबसे ज्यादा चिंता अभिभावकों को अपने बच्चों की सेहत को लेकर हो रही है. विशेषज्ञों की मानें, तो थोड़ी सी सावधानी बरतकर बच्चों को गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है. इस संबंध में डॉ अरशद अंसारी ने कहा कि बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाना बहुत जरूरी है. इसके अलावा नींबू पानी, नारियल पानी और ताजे फलों का रस भी दें. बार-बार थोड़ा-थोड़ा तरल पदार्थ देने से डिहाइड्रेशन की संभावना कम हो जाती है. साथ ही गर्मी के मौसम में बच्चों को हल्का, ताजा और जल्दी पचने वाला भोजन दें. दही, तरबूज, खरबूजा, संतरा, खीरा जैसी चीजें फायदेमंद होती हैं. तले-भुने और मसालेदार खाने से खुद भी परहेज करें व बच्चों को भी न दें.

बीमारी के लक्षणों को नजरअंदाज न करेंअगर बच्चे को बुखार, उल्टी, दस्त या बहुत ज्यादा सुस्ती महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. ये लक्षण हीट स्ट्रोक या डिहाइड्रेशन के हो सकते हैं. बच्चों को खेलने के लिए सुबह या शाम का समय दें. दोपहर की गर्मी में अधिक शारीरिक गतिविधियां करने से शरीर पर विपरीत असर पड़ सकता है. गर्मी का मौसम चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन थोड़ी सतर्कता और सही देखभाल से बच्चों को इससे सुरक्षित रखा जा सकता है. ऊपर बताये गये उपाय अपनाकर आप अपने बच्चों को गर्मी के दुष्प्रभावों से बचा सकते हैं और उन्हें स्वस्थ रख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version