बीइइओ के औचक निरीक्षण में शिक्षिका मोबाइल देखती मिली
बीइइओ के औचक निरीक्षण में शिक्षिका मोबाइल देखती मिली
By SANJAY | May 5, 2025 8:53 PM
श्री बंशीधर नगर.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) विजय पांडेय ने सोमवार को प्रखंड के बरडीहा ग्राम स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि विद्यालय की सहायक शिक्षिका आशा कुमारी अध्यापन कार्य के समय मोबाइल देख रही थी. इसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सहायक शिक्षिका को ऐसी आदत में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बीइइओ श्री पांडेय ने कहा कि सभी शिक्षक अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लावें तथा समय पर अध्यापन कार्य करें. राशि की निकासी, पर विकास कार्य नहीं : निरीक्षण के दौरान बीइइओ ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रुबी कुमारी से विद्यालय विकास की राशि से किये गये विकास कार्यों की जानकारी ली. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विकास कोष की राशि की निकासी कर ली गयी है, लेकिन विकास कार्य नहीं किया गया है. यह जानकर बीइइओ ने प्रधानाध्यापिका पर कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला विद्यालय विकास की राशि गबन करने का प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि सरकारी कोष से पैसा निकाल कर रखना गंभीर मामला है, दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है