बीइइओ के औचक निरीक्षण में शिक्षिका मोबाइल देखती मिली

बीइइओ के औचक निरीक्षण में शिक्षिका मोबाइल देखती मिली

By SANJAY | May 5, 2025 8:53 PM
an image

श्री बंशीधर नगर.

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) विजय पांडेय ने सोमवार को प्रखंड के बरडीहा ग्राम स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि विद्यालय की सहायक शिक्षिका आशा कुमारी अध्यापन कार्य के समय मोबाइल देख रही थी. इसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सहायक शिक्षिका को ऐसी आदत में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बीइइओ श्री पांडेय ने कहा कि सभी शिक्षक अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लावें तथा समय पर अध्यापन कार्य करें. राशि की निकासी, पर विकास कार्य नहीं : निरीक्षण के दौरान बीइइओ ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रुबी कुमारी से विद्यालय विकास की राशि से किये गये विकास कार्यों की जानकारी ली. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विकास कोष की राशि की निकासी कर ली गयी है, लेकिन विकास कार्य नहीं किया गया है. यह जानकर बीइइओ ने प्रधानाध्यापिका पर कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला विद्यालय विकास की राशि गबन करने का प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि सरकारी कोष से पैसा निकाल कर रखना गंभीर मामला है, दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version