शिक्षक स्वस्थ समाज व राष्ट्र का निर्माण करते हैं : अलखनाथ

आरकेवीएस महाविद्यालय में सत्र 2022-24 बीएड का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. बीएड में पहली बार सेमेस्टर वाइज परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है.

By DEEPAK | May 16, 2025 9:41 PM
an image

प्रतिनिधि, गढ़वा आरकेवीएस महाविद्यालय में सत्र 2022-24 बीएड का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. बीएड में पहली बार सेमेस्टर वाइज परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर का परीक्षाफल प्रकाशित किया. जिसमें 41 प्रशिक्षणार्थियों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त किया. बाकी प्रशिक्षणार्थियों ने फर्स्ट क्लास से सफल रहे. महाविद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचार्य और प्राध्यापक के कुशल मार्ग दर्शन में शत-प्रतिशत परिणाम है. हम छात्रों के समग्र विकास के साथ-साथ परीक्षाफल भी देते हैं. जिससे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होता है और एक योग्य शिक्षक बन कर स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण करते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड का पहला महाविद्यालय आरकेवीएस है, जो शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने विद्यालय में सेवा करने का मौका देता है. महाविद्यालय के कई छात्र -छात्राएं हमारे ही विद्यालय में रोजगार प्राप्त कर के सफल प्रशिक्षण के उद्देश्य को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सफल छात्र -छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक राजेंद्र चौबे, रितेश कुमार, सतीश तिवारी,रंजना दुबे,प्रवीण दुबे,आनंद मिश्रा और रोहित कुमार ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्कृष्ट परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए गौरवान्वित महसूस किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version