नशामुक्त समाज के निर्माण में शिक्षक प्रेरक बनें : डीइओ
नशामुक्त समाज के निर्माण में शिक्षक प्रेरक बनें : डीइओ
By SANJAY | June 5, 2025 9:29 PM
गढ़वा.
झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा द्वारा नीलांबर-पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन गढ़वा में गुरुवार को निषिद्ध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं जागरूकता विषय पर जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने की. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अलका लकड़ा भी मौजूद थीं. मास्टर ट्रेनर के रूप में सतेंद्र राम, जीतेश कुमार गुप्ता एवं लव कुमार दुबे ने निषिद्ध मादक द्रव्यों की रोकथाम से संबंधित प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षकों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से गढ़वा जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों से आये शिक्षकों को जागरूक किया और उन्हें प्रभावी रणनीतियों से अवगत कराया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने कहा कि नशा से मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रत्येक शिक्षक को समाज में एक प्रेरक की भूमिका निभानी होगी. यदि बच्चों को सही दिशा दिखा सकें, तो आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ और मजबूत होंगी. उन्होंने कहा कि जागरूकता के साथ-साथ हमें ठोस क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करना होगा. मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, फील्ड मैनेजर निरज कुमार गिरी तथा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रबंधक मौजूद थे. कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्त विद्यालय-स्वस्थ छात्र जीवन का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है