जलप्रपात में डूबकर किशोर की मौत

जलप्रपात में डूबकर किशोर की मौत

By SANJAY | May 7, 2025 9:36 PM
an image

धुरकी.

धुरकी थाना क्षेत्र के खाला गांव निवासी जलील अंसारी का पुत्र तबरेज अंसारी का शव कनहर नदी स्थित सुखलदरी जलप्रपात के गहरे पानी में मिला. बुधवार को स्थानीय ग्रामीण व तैराकों की मदद से तबरेज का शव करीब 24 घंटे बाद निकाल लिया गया है. मंगलवार को रात हो जाने के कारण शव ढूंढ़ने में परेशानी हो रही थी. बुधवार की सुबह स्थानीय तैराकों की मदद से शव ढूंढ़कर निकाला गया. विदित हो कि मंगलवार को तबरेज अंसारी (15 वर्ष) अपने घर से गांव के ही चार दोस्तों के साथ सुखलदरी जलप्रपात में दोपहर के समय नहाने गया था. वहीं नहाने के दौरान वह जलप्रपात के गहरे पानी में चला गया. तबरेज को पानी से नहीं निकलने पर उसके साथियों ने अपने स्तर से उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. इससे घबराये उसके साथी पानी से निकले और अपने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसकी सूचना धुरकी पुलिस को भी दी गयी. तबरेज के परिजनों ने धुरकी पुलिस से मदद की गुहार लगायी. इसके बाद थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मंगलवार को देर रात तक झरना परिसर के गहरे पानी में स्थानीय तैराकों और ग्रामीणो की मदद से तबरेज को ढूंढने की कोशिश की गयी, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को देते हुए एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की. यद्यपि दूसरे दिन बुधवार को स्थानीय तैराकों की मदद से ही शव को खोज लिया गया. इसके बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया गया. इधर शव मिलते ही तबरेज के परिजनों में चीख-पुकार मच गयी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version