मझिआंव. मझिआंव-बरडीहा मुख्य पथ पर अखौरीतहले गांव में बाइक दुर्घटना में एक नाबालिग एवं पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में घुरुआ गांव का किशोर शेख अब्दुल (17 वर्ष) एवं मझिआंव निवासी बालकिशन शर्मा (55 वर्ष) एवं उनका पुत्र मुन्ना शर्मा (32 वर्ष) शामिल हैं. दुर्घटना के बाद तीनों घायलों को मझिआंव रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अब्दुल को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा भेज दिया गया. जबकि पिता-पुत्र का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. बताया गया कि पिता-पुत्र मझिआंव की तरफ अपने फर्नीचर दुकान जा रहे थे. इसी दौरान मझिआंव की तरफ से घुरुआ जा रहे अब्दुल ने मुन्ना शर्मा की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने पहले चंद्री के पास सोरहबिघवा में भी एक व्यक्ति को हल्की टक्कर मारी थी. इसके बाद वह काफी तेज रफ्तार से भाग रहा था. अखौरी तहले गांव से गुजरने के दौरान वह अपनी बाइक संभाल नहीं सका और विपरीत दिशा से आ रही मुन्ना शर्मा की बाइक में टक्कर मार दी. बताया गया कि बाइक दुर्घटना के समय किसी भी सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था.
संबंधित खबर
और खबरें