आंधी-पानी से तापमान में गिरावट, मौसम हुआ खुशनुमा

आंधी-पानी से तापमान में गिरावट, मौसम हुआ खुशनुमा

By SANJAY | May 7, 2025 9:46 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को अच्छी बारिश हुई. इसके बाद जिले का न्यूनतम तापमान काफी गिर गया तथा मौसम खुशनुमा हो गया. अपराह्न करीब तीन बजे के बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई. कई प्रखंडों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. उल्लेखनीय है कि मई के प्रथम सप्ताह में मौसम में पूरी तरह से उतार-चढ़ाव रहा. लगभग हर दिन कमोबेश बूंदा-बांदी हुई. कई जगह अच्छी बारिश भी हुई है. बारिश के पूर्व आयी आंधी से पेड़-पौधों और कच्चे घरों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं आम और महुआ के फल को भी क्षति हुई है. आम का फल तैयार होने से पहले ही आंधी में गिर गये, इससे किसानों को नुकसान हुआ. वहीं गर्मा फसलों और सब्जियों को भी इस ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है.

आज व कल भी ऐसे ही मौसम का पूर्वानुमान : इधर आठ और नौ मई को भी इसी तरह से तेज गरज के साथ आंधी-पानी होने का अनुमान है. जबकि 10 मई से मौसम पूरी तरह साफ होने और तापमान में अचानक वृद्धि होने का अनुमान है. इसके बाद फिर कड़ी धूप और लू चलने की आशंका जतायी गयी है. विदित हो कि जिले में मई महीने में लोगों को तेज धूप के साथ लू का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस साल मई में तापमान अभी तक 40 डिग्री से नीचे रह रहा है. इससे लोग लू और भीषण गर्मी के प्रकोप से बचे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version