भवनाथपुर में शिव पूजन फ्यूल्स के समीप सोमवार की रात एक युवक का शव उसके ही टेंपो में पाया गया. उसकी पहचान बुका निवासी रामलाल पासवान के पुत्र सतेंद्र पासवान उर्फ लाला के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मंगलवार की सुबह कुछ देर तक हंगामा किया. उनके मुताबिक सतेंद्र पासवान सोमवार को दोपहर में अपने टेंपो से एक अन्य युवक के साथ भवनाथपुर पंचायत के पनियाही गांव में चारपाई बिनवाने अपने टेंपो चालक के घर गया था. चारपाई बिनवाने के बाद रात में ही साथ में गये युवक के साथ वह लौट रहा था. भवनाथपुर- श्री वंशीधर नगर मुख्य पथ स्थित शिव पूजन फ्यूल्स के समीप वह टेंपो में मृत पाया गया. टेंपो को एक जगह काफी देर तक खड़ा देख एक महिला ने थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व टेंपो के साथ शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां चिकित्सक ने देखते ही सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि सतेंद्र पासवान के साथ गया युवक रात में ही फरार हो गया है. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. इस कारण सतेंद्र की मौत का कारण का पता नहीं चल पा रहा है.
सड़क दुर्घटना से हुई है मौत : थाना प्रभारीइस संबंध में थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने हत्या की आशंका से इनकार करते हुए इसे सड़क दुघर्टना बताया है. उन्होंने कहा कि लगता है टेंपो के बायें तरफ किसी अज्ञात वाहन से धक्का लगा है. फिर भी पुलिस साथ गये युवक की पहचान कर रही है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है